TVS Apache RTR 160 4V इतनी कम कीमत में रेसर बाइक जानिए क्या है माइलेज,कीमत

Avatar photo

By Aarti Sharma

Updated On:

Follow Us
TVS Apache RTR 160 4V

देश आज के समय TVS मोटर की ओर से आने वाली TVS Apache RTR 160 4V स्पोर्ट बाइक की लोकप्रियता युवा के बीच में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है, बहुत से लोग ऐसे हैं जो कम बजट की वजह से वर्तमान समय में इस स्पोर्ट बाइक को खरीदने से पीछे हट रहे हैं, ऐसे लोग भी के समय में केवल ₹15,000 की छोटी सी डाउन पेमेंट कर कर इस स्पोर्ट बाइक को अपना बना सकते हैं चलिए इस पर मिलने वाली फाइनेंस प्लान के बारे में आपको विस्तार पूर्वक से हम बताते हैं|

TVS Apache RTR 160 4V इंजन

TVS Apache RTR 160 4V के अंदर आपको 159CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, Oil कोल्ड इंजन है जो 17ps और 14.73nm का डार्क जनरेट करता है, जो इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है जो शहर और हाईवे दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन करता है वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 114 किलोमीटर प्रति घंटा की इसकी टॉप स्पीड है जो इसे इसके सेगमेंट में सबसे अधिक शक्तिशाली बाइक बनती है|

TVS Apache RTR 160 4V माइलेज

इस बेहतरीन TVS Apache RTR 160 4V की माइलेज की बात करें तो ARAI के अनुसार लगभग 45 किलोमीटर लीटर है, जबकि वास्तविक दुनिया में यह 41 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच होती है 12 लीटर का फ्यूल टैंक की क्षमता के साथ यह बाइक एक बार फ्यूल भरवाने पर लगभग 500 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है जो लंबी यात्राओं के लिए भी बिल्कुल सही मानी जाती है|

सस्पेंस और ब्रेकिंग

बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोप की फोर्स और रियर में मोनोसा सस्पेंस दिया गया है, जो खराब सड़कों पर भी आरामदायक राइटिंग का अनुभव देता है ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270MM प्लेट डिस्क और रियर मैं 200MM का डिस्क ब्रेक है, जो सिंगल चैनल ABS के साथ आता है जिसमें ब्रेकिंग को और भी सुरक्षित बनता है|

TVS Apache RTR 160 4V फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V मैं आपको तीन मोड्स दिए गए हैं सपोर्ट मोड, अर्बन और रन सपोर्ट मोड में बाइक पुरी तरह से रेसर बाइक बन जाती है, जबकि अर्बन और रेन मोड्स में पावर थोड़ी कम होती है जिस शहर और बारिश में रीडिंग को और भी सुरक्षित बना देता है इसके अलावा बाइक में फीचर्स भी काफी जबरदस्त दिए गए हैं जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन और वॉइस एसिस्ट जैसे सुविधा भी शामिल है|

कीमत और वेरिएंट

TVS Apache RTR 160 4V विभिन्न विभिन्न वेरिएंट के साथ आती है जिससे इसकी कीमत भी अलग-अलग है उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार कीमत है|

  • सिंगल डिस्क ₹1,23,020
  • डुएल डिस्क ₹1,26,520
  • डुएल डिस्क With कनेक्टिविटी ₹1,29,820
  • स्पेशल एडिशन ₹1,31,320

इसकी कीमत में बदलाव भी देखने को मिल सकता है, तो खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी टीवीएस शोरूम पर जाकर इसकी कीमत की एक बार जांच कर ले|

TVS Apache RTR 160 4V EMI

TVS Apache RTR 160 4V की विभिन्न फाइनेंस कंपनी द्वारा आप इसे आसानी से EMI पर खरीद सकते हैं, उदाहरण के लिए अगर आप ₹20,000 का डाउन पेमेंट करते हैं 10% सालाना ब्याज पर 36 महीने के लिए तो आपकी मासिक किस्त EMI लगभग ₹3,500 होगी|

FAQ

TVS Apache RTR 160 4V की टॉप स्पीड क्या है?

इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 114 किलोमीटर प्रति घंटा है|

TVS Apache RTR 160 4V मैं एबीएस है?

हां यह बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है|

बाइक में कौन-कौन से रीडिंग मोड्स है?

इसमें तीन रीडिंग मोड्स दिए गए हैं स्पोर्ट, अर्बन और रेन|

TVS Apache RTR 160 4V माइलेज कितना है?

ARAI के अनुसार इसका माइलेज 45 किलोमीटर लीटर है|

क्या इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है?

हां इसमें कुछ वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है|

Conclusion

TVS Apache RTR 160 4V एक ऑलराउंडर बाइक है जो अपने स्टाइल और तकनीकी का बेहतरीन कांबिनेशन है चाहे आप एक डेली इस्तेमाल के लिए बाइक की तलाश में या एक सपोर्ट रीडिंग का अनुभव चाहते हैं, यह बाइक सभी आवश्यकताओं को आपकी पूरी कर सकती है इसके आधुनिक फीचर्स मजबूत इंजन और आकर्षक डिजाइन के कारण यह भारत की युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय है|

इन्हें भी पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now