New Bajaj CT 125X मिडिल क्लास के लिए वरदान 70KM माइलेज के साथ जानिए क्या कीमत

Avatar photo

By Aarti Sharma

Updated On:

Follow Us
New Bajaj CT 125X

हमारे देश में कुछ समय से स्प्लेंडर जैसी बाइक अपने शानदार लुक और खास करके माइलेज की वजह से काफी लोकप्रिय होती जा रही है, परंतु में अगर आप स्प्लेंडर से भी कम कीमत में New Bajaj CT 125X एक शानदार लुक एडवांस फीचर और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने की तलाश में है, तो आपके लिए बिल्कुल एक नए लुक के साथ लांच हुई है, New Bajaj CT 125X यह बाइक सबसे बेहतरीन विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है चलिए आज हम आपको इसके कीमत फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से बताते हैं|

New Bajaj CT 125X इंजन

New Bajaj CT 125X मैं आपको 124cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन है, जो 10.9 PS की पावर और 11NM डार्क जनरेट करता है यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है जो शहर और हाईवे दोनों के लिए स्मूथ रीडिंग देता है|

New Bajaj CT 125X सुरक्षा फीचर्स

CT 125X मैं आपको अनलॉक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट,LED डीआरएल, हैलोजन हैडलाइट्स, तिल लाइट और इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल है, वहीं अगर इसकी सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम CBS दिया है जो ब्रेकिंग के दौरान बेहतरीन कंट्रोल देता है|

New Bajaj CT 125X माइलेज

कंपनी ने मिडिल क्लास और गांव के लोगों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक के अंदर काफी अच्छा माइलेज भी दिया है, शहर में यह माइलेज 65.6 KMPL है और गांव में आपको 59 KMPL का माइलेज मिलता है, वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 97 KMPH की स्पीड देती है जो इसे अपने सेगमेंट के अन्य बाइक के मुकाबले बेहतर बनाता है|

New Bajaj CT 125X की कीमत

New Bajaj CT 125X

New Bajaj CT 125X भारतीय मार्केट में मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखती हुई इसकी कीमत को रखी गई है, इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹71,345 से शुरू होती है यह बाइक आपको दो वेरिएंट के साथ आती है एक ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत ₹74,016 और डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹77,216 है|

New Bajaj CT 125X EMI

यदि आप New Bajaj CT 125X को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कम डाउन पेमेंट के साथ इसे खरीद सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप ₹4,708 रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं, और बाकी के किस्त करवाते हैं तो आपको हर महीने ₹3,230 से EMI शुरू होगी और ब्याज आपको 10% सालाना लगेगा 36 महीने के लिए|

FAQ

CT 125X का माइलेज कितना है?

शहर में 60.6 KMPL और गांव में 59 KMPL का माइलेज मिलता है|

CT 125X कितनी वेरिएंट में आती है?

यह बाइक दो वेरिएंट में आती है ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक|

क्या CT 125X USB चार्जिंग पोर्ट है?

हां इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स उपलब्ध है|

New Bajaj CT 125X की टॉप स्पीड कितनी है?

इसकी टॉप स्पीड 97 KMPH है|

New Bajaj CT 125X EMI खरीद सकते हैं?

हां आप इसे कम डाउन पेमेंट 4,708 रुपए की शुरुआती से खरीद सकते हैं|

Conclusion

New Bajaj CT 125X एक ऐसी बाइक है जो भारतीय सड़कों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इसकी मजबूत बॉडी बेहतरीन माइलेज और की फायदे कीमत इसे एक मिडिल क्लास बाइक बनाते हैं, यदि आप एक भरोसेमंद और बजट फ्रेंडली बाइक की तलाश में है तो New Bajaj CT 125X आपके लिए बेहतरीन क्लब साबित हो सकती है|

इन्हें भी पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now