वर्तमान समय में केटीएम की तरफ से आने वाली KTM 390 Enduro R एडवेंचर बाइक एडवेंचर लवर को काफी पसंद आ रही है| पावरफुल इंजन अच्छी एक्सीलरेशन मजबूत बिल्ड क्वालिटी यह सभी चीज इस बाइक के अंदर देखने को मिल रही है, जिससे एडवेंचर्स लवर के बीच में चर्च का विषय बना हुआ है| चलिए जानते हैं इस एडवेंचर्स बाइक के बारे में साथी इसकी कीमत इसके फीचर्स, माइलेज पावरफुल इंजन सभी का जानकारी आपको इस पोस्ट के अंदर मिलने वाला है|
डिजाइन
KTM 390 Enduro R डिजाइन इसके इंटीरियर डीएनए को दिखाता है इसमें 21 इंच आप फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील्स है, जो ऑफ रोडिंग के लिए सही है बाइक का वजन लगभग 159 किलोग्राम है जो इसे कंट्रोल करना बहुत ही आसान हो जाता है|
इंजन और परफॉर्मेंस
इस एडवेंचर बाइक के अंदर 399cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो लगभग 44ps की पावर और 39nm का डार्क जेनरेट करता है| यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है जिसमें स्लिपर क्लच भी दिया गया है इससे बाइक की गति में स्थिरता बनी रहती है|
सस्पेंस और ब्रेकिंग

दोस्त बाइक में फ्रंट में 43mm का WP Apex ओपन कार्टेज फोर्स और रियर में WP APEX सेपरेट सक एब्सर्ब है, दोनों में ही 230MM का ट्रेवल है ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 285MM की डिस्क ब्रेक है जो ByBer कैलीपर्स से लैस है, बाइक में डुएल चैनल ABS का इस्तेमाल भी किया गया है जिससे ऑफ रोडिंग के लिए सही है जिससे ब्रेकिंग सिस्टम बिल्कुल परफेक्ट होता है|
KTM 390 Enduro R फीचर्स
इस एडवेंचर बाइक के अंदर आपको 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टन में टर्न नेवीगेशन म्यूजिक कंट्रोल और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, USB-C पोर्ट जिसे आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं LED हैडलाइट्स और तेल लाइट्स जो रात में बेहतर विजिबिलिटी देती है|
KTM 390 Enduro R की कीमत
भारत में इस खूबसूरत एडवेंचर बाइक की कीमत 3.30 लाख एक शोरूम रखी गई है, जो कीमत आपको बदलाव भी देखने को मिल सकता है आपके राज्य के अनुसार|
KTM 390 Enduro R EMI
यदि आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो विभिन्न बैंक को से आपको EMI की सुविधा दी जाती है, उदाहरण के लिए अगर आप 3.30 लाख की बाइक को 10% डाउन पेमेंट के साथ खरीदने हैं तो 9% ब्याज पर 36 महीने के लिए EMI लगभग 9,000 प्रति महीने होगी|
FAQ
KTM 390 Enduro R सीट की हाइट कितनी है?
इसकी सीट हाइट लगभग 890MM है जो ऑफ रोडिंग के लिए सही है|
क्या इसमें ABS बंद किया जा सकता है?
हां इस बाइक में डुएल चैनल ABS है जिससे ऑफ रोडिंग के लिए बंद किया जा सकता है|
इस बाइक का माइलेज कितना है?
बाइक का माइलेज लगभग 29.4 किलोमीटर है जो इस सेगमेंट में सबसे अच्छा माना जाता है|
Conclusion
KTM 390 Enduro R एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग बाइक है, जो एडवेंचर के शौकीन के लिए बिल्कुल सही है इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस और फीचर्स और आकर्षक डिजाइन इस इस सेगमेंट की सबसे मजबूत एडवेंचर बाइक बनती है|