Harley Devidson X440 भारत में लॉन्च, फीचर्स, कीमत और पूरी जानकारी

Avatar photo

By Aarti Sharma

Updated On:

Follow Us
Harley Devidson X440

Harley Devidson X440 मैं भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती पहले सिंगल्स सिलेंडर बाइक X440 को 3 जुलाई 2023 को लांच किया गया है, जो बाइक हीरो मोटर्स के साथ साझेदारी के साथ विकसित की गई है और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के टक्कर देने के लिए तैयार की गई है आपको बता दे कि बाइक के अंदर मिलने वाले फीचर्स मिले इतने कमाल के हैं कि आप से पहली नजर में देखते ही खरीदने का विचार कर लेंगे|

पावर और परफॉर्मेंस

X440 के अंदर मिलने वाले 440cc का सिंगल सिलेंडर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 BHP की पावर और 38NM का डार्क जनरेट करता है यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो शहर और हाईवे दोनों के लिए ही परफेक्ट है|

Harley Devidson X440 फीचर्स, सेफ्टी

अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसके टॉप वैरियंट S में TFT डिजिटल डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टन में टर्न नेवीगेशन, कॉल, और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधा दी गई है इसी के अलावा USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है|

आपको बता दे कि इस बाइक में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, बाइक में 320MM फ्रंट और 240MM रियल डिस्क ब्रेक के साथ डुएल चैनल ABS दिया गया है इसके साथ सस्पेंस के लिए बाइक के अंदर 43mm USD फ्रंट फोर्स और 7 स्टेट प्रीलोड एग्जास्टिबल गियरबॉक्स भी दिया गया है|

Harley Devidson X440 लुक

अगर बात करें इस बाइक की लुक की तो इस बाइक का लुक नए युवाओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है यह बाइक आपको तीन वेरिएंट के साथ मिल जाती है, जिसके अंदर कई फीचर्स भी दिए गए हैं और साथ में भी इसकी लुक को एनहांस करने के लिए जिसके अंदर कलर ऑप्शन में मस्टर्ड डेनिम, गोल्ड फिनिश सिल्वर, मैट ब्लैक और बजाज ऑरेंज जैसे बेहतरीन कलर शामिल है|

Harley Devidson X440 की कीमत

Harley Devidson X440

आपको बता दी कि भारतीय बाजारों में इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख से शुरू होकर 2.79 लाख रुपए तक जाती है, जो अपने वेरिएंट के हिसाब से कीमत बदल सकता है खरीदने से पहले आप नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार इसकी कीमत की पुष्टि कर लें|

FAQ

Harley Devidson X440 की टॉप स्पीड क्या है?

इसकी टॉप स्पीड लगभग 135 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा है|

X440 का माइलेज कितना है?

यह बाइक लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है|

क्या X440 में ABS है?

हां इसमें डुएल चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है|

Harley Devidson X440 कौन-कौन से वेरिएंट के साथ आता है?

यह बाइक आपको भारतीय बाजारों में तीन वेरिएंट के साथ आती है बेस मॉडल और टॉप मॉडल|

X440 की बुकिंग कैसे करें?

आप इसके ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं|

Conclusions

यदि आप भी एक रॉयल एनफील्ड जैसी बेहतरीन माइलेज और भावकली लुक वाली बाइक चाहते हैं, वह भी उससे कम कीमत में तो यह बाइक आपके लिए बिल्कुल ही परफेक्ट साबित हो सकती है, क्योंकि इसके अंदर मिलने वाली स्पीड और माइलेज इतनी कमाल की है कि अगर आप रोड पर लेकर इसे चलते हैं तो लोग मोड़कर एक बार इसे जरूर देखेंगे|

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now